पीरों के प्रति आस्था और विश्वास मजबूत होना चाहिए : बावा हेनरी

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा ): हल्का उत्तरी के वार्ड न: 80 के अंतर्गत पीर बाबा दादा मल जी की याद में 33वां वार्षिक मेला व् भंडारा बड़े श्रद्धापूर्वक से मकसूदां चौंक में मनाया गया। इस मेले में मुख्य अतिथि उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य अवतार हैनरी अपने साथिओ सहित हाजिर हुए। Screenshot 20220919 190858    हैनरी ने सभी संगतो को मेले की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की पीरो की रहमत से सभी कार्य पूर्ण हो जाते है जो भी भक्त सच्चे दिल से पीरो की दरगाह में फ़रियाद ले के जाता है बाबा जी उसकी झोलियाँ खुशियों से भर देते है। हैनरी ने कहा अपने पीरों के प्रति आस्था और विश्वास मजबूत होना चाहिए। Screenshot 20220919 190840    दरगाह में प्रेम से सच्ची निष्ठा रखने वाला शिष्य ही पीरों की कृपा से मोक्ष पद की प्राप्ति करते हुए संसारिक बंधनों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता व सतगुरु का सद् उपदेश धारण कर निष्काम भावना से सेवा, सिमरन, दान करने वाले जीव संसारी जीवन में गुरु आशीर्वाद से सुख भोगते हैं। दरगाह के प्रमुख सेवादार इकबाल एहमद सहित सभी सदस्यों ने हैनरी को सरोपा भेंट कर समान्नित किया। पंजाब के प्रसिद्ध गायको और कवालों ने बाबा जी का गुणगान करके संगतो को निहाल किया। सभा की तरफ से कई प्रकार के लंगर का भी आयोजन किया गया इस दौरान कांग्रेसी नेता निरंजन दास केंथ,विजय कुमार,लाडी,भोला भुलर,जोगा,सन्नी,काला नागरा,शबनम जस्सी,सोनू बाबा,रुकसर,लवप्रीत सिंह,बिल्ला प्रधान,शबनम,गुरमीत कोर,विपन,विजय,मनदीप,सन्नी,जोहल, सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786