जालन्धर ( एस के वर्मा ): हल्का उत्तरी के वार्ड न: 80 के अंतर्गत पीर बाबा दादा मल जी की याद में 33वां वार्षिक मेला व् भंडारा बड़े श्रद्धापूर्वक से मकसूदां चौंक में मनाया गया। इस मेले में मुख्य अतिथि उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य अवतार हैनरी अपने साथिओ सहित हाजिर हुए। हैनरी ने सभी संगतो को मेले की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की पीरो की रहमत से सभी कार्य पूर्ण हो जाते है जो भी भक्त सच्चे दिल से पीरो की दरगाह में फ़रियाद ले के जाता है बाबा जी उसकी झोलियाँ खुशियों से भर देते है। हैनरी ने कहा अपने पीरों के प्रति आस्था और विश्वास मजबूत होना चाहिए। दरगाह में प्रेम से सच्ची निष्ठा रखने वाला शिष्य ही पीरों की कृपा से मोक्ष पद की प्राप्ति करते हुए संसारिक बंधनों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता व सतगुरु का सद् उपदेश धारण कर निष्काम भावना से सेवा, सिमरन, दान करने वाले जीव संसारी जीवन में गुरु आशीर्वाद से सुख भोगते हैं। दरगाह के प्रमुख सेवादार इकबाल एहमद सहित सभी सदस्यों ने हैनरी को सरोपा भेंट कर समान्नित किया। पंजाब के प्रसिद्ध गायको और कवालों ने बाबा जी का गुणगान करके संगतो को निहाल किया। सभा की तरफ से कई प्रकार के लंगर का भी आयोजन किया गया इस दौरान कांग्रेसी नेता निरंजन दास केंथ,विजय कुमार,लाडी,भोला भुलर,जोगा,सन्नी,काला नागरा,शबनम जस्सी,सोनू बाबा,रुकसर,लवप्रीत सिंह,बिल्ला प्रधान,शबनम,गुरमीत कोर,विपन,विजय,मनदीप,सन्नी,जोहल, सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।