जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने भगवान वाल्मीकि के प्रकट उत्सव के संबंध में करवाए जाने वाले समागमों की तैयारियों और प्रबंधो का जायजा लेते हुए सोमवार को अधिकारियों से कहा कि इस संबंध में पूरी व्यवस्था समय पर पूरी की जाए ताकि कार्यक्रमों में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े । डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह और पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने स्थानीय जिला प्रशासन परिसर में भगवान वाल्मीकि उत्सव समिति सहित विभिन्न सभाओं के साथ बैठक दौरान आयोजन की तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और आश्वासन दिया कि प्रशासन की तरफ से प्रबंधो में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
डिप्टी कमिशनर ने बैठक में शामिल विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समागम के प्रबंध संबंधी डियूटीयां सौंपते हुए कहा कि 9 अक्टूबर को वाल्मीकि जी के मनाए जा रहे प्रकट उत्सव संबंधी 26 सितंबर को भगवान वाल्मीकि आश्रम, शक्ति नगर में हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है और 1 अक्टूबर को प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला से भगवान वाल्मीकि आश्रम (राम तीर्थ) अमृतसर के लिए तीर्थ यात्रा रवाना होगी। इसके बाद 8 अक्तूर को प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला से शोभा यात्रा शुरू होगी और 9 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि आश्रम, शक्ति नगर में दीपमाला समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई, सजावट, बिजली आपूर्ति, पेयजल, मैडीकल टीम, एंबुलैंस, दमकल सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा पुलिस विभाग को पार्किंग, ट्रैफिक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को भी कहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित सरीन, डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा, डीसीपी जगमोहन सिंह, एसडीएम बलबीर राज सिंह, एसडीएम जै इंदर सिंह, नगर निगम की ज्वाईंट कमिश्नर शिखा भगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।







