जालंधर : महानगर में चाइना डोर का धंधा शुरू हो गया है। सरकार की पाबंदी के बावजूद भी यह धंधा करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। हालांकि इस खतरनाक चाइना डोर की वजह से कई पक्षियों और जानवरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।यह चाइना डोर इतनी खतरनाक है कि इंसान भी इसकी चपेट में आ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी धंधा जोरों पर रहता है जबकि पिछले साल चाइना डोर बेचने वालों पर पुलिस की तरफ से पर्चे किए गए थे। मगर इस बार अभी तक कोई भी ऐसा व्यक्ति पकड़ा नहीं गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार यह धंधा करने वाले इस धंधे में से मोटी कमाई करते हैं वहीं शहर के अंदरूनी बाजारों व मोहल्लों में चाइनीज डोर को चोरी-छिपे बेचा और खरीदा जा रहा है दुकानदार बिना किसी डर से धड़ल्ले से चाइनीस डोर का कारोबार कर रहे हैं और ग्राहकों से मोटा पैसा वसूल कर रहे हैं। जिनमें छोटा गट्टू 400 रुपये व और बड़ा 600 रुपये में बेचा जा रहा है।