

जालन्धर ( एस के वर्मा ): चंड़ीगढ़ डारेक्टर स्वास्थ्य सेवा के आदेशानुसार आखरी उमीद वेलफेयर सोसाइटी ने सिविल सर्जन जालंधर द्वारा गठित टीम के साथ मिलकर अस्पताल नशा मुक्त केंद्र में चल रहे अवैध नशे के कारोबार का पर्दाफाश किया जिसमें अस्पताल प्रबंधक मनप्रीत के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ व 271,185 दो लाख कुल एक हजार एक सौ पचास रुपये नकद, 3 मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बड़ी सफलता के साथ बरामद किया गया यह अवैध कारोबार लंबे समय से अस्पताल के पीछे गुप्त रास्ते से चल रहा था इस मौके पर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. अभय राज, विजय कुमार, आखिरी उम्मीद जतिंदर सिंह, जगराओं एसएमओ डॉ. पुनीत सिद्धू, तहसीलदार गुरदीप सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर लखविंदर कुमार, एसएचओ जगरांव इंद्रजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. सिविल अस्पताल जालंधर की टीम मौजूद रही










