लॉन्च माय करियर के अंतर्गत करियर गाइडेंस सेमिनार का कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड), जालंधर में शानदार किया आयोजन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा ): कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) हमेशा ही सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाने और दूसरों को भी इसकी प्रेरणा देते हुए उन्नति के पथ पर अग्रसर रहा है। यह भी एक कटु सत्य है कि मंज़िल पर पहुँचने से पहले का रास्ता थकाने और हिम्मत तोड़ने वाला होता है। ऐसे में कोई भी हारकर बैठ सकता है, लेकिन जो प्रयासरत रहते है, वे बाद में किस्मत के धनी कहलाते हैं, इसी दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) द्वारा “करियर गाइडेंस सेमिनार ” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। छात्रों और उनके अभिभावकों को करियर से सम्बन्धित मार्गदर्शन और उनकी विभिन्न शंकाओं का निवारण करने हेतु 3सितम्बर, 2022 को इस सेमिनार को विभिन्न कक्षाओं के स्तरानुसार (VII-VIII, IX-X, XI – XII) तीन चरणों में क्रमशः एक-एक घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया गया। इस सेमिनार में छात्रों और उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक शिरकत की। पंजाब का यह एकमात्र स्कूल है जो लांच माय करियर के साथ जुड़ा है। लॉन्च माय करियर की टीम का मुख्य आकर्षण प्रमाणित कैरियर सलाहकार – सुश्री प्रिया कथपाल ( बिज़नेस हेड), सुश्री सुरभि तन्खा ( ट्रेनिंग हेड), सुश्री इशिता बनर्जी ( करियर सक्सेस ट्रेनर), सुश्री अंकिता सप्रू ( उत्पाद प्रबंधक), साहिल शर्मा (जोनल प्रबंधक), सतिंदर सिंह (प्रोडक्ट हेड वी आर), अंकित कुमार (व्यवसाय विकास प्रबंधक) थे । इस सत्र के माध्यम से छात्रों को उनकी क्षमता, कार्यस्थल की तत्परता, कौशल की पहचान करने और इन कौशलों को जीवन में किसी भी परिस्थिति में लागू करने के लिए एक मंच प्रदान किया। स्कूल की सम्मानीय प्रेजिडेंट पूजा भाटिया और प्रिंसिपल हरलीन मोहंती भी इस सत्र का अभिन्न हिस्सा थे। हर किसी को विकल्पों का गहराई से ज्ञान होना चाहिए उन्होंने इस बात पर जोर दिया उन्होंने छात्रों को भ्रमित सूचना से प्रभावित होकर गलत निर्णय न लेने के लिए जागरूक किया। उन्होंने छात्रों से साथियों के दबाव के आधार पर निर्णय न लेने का आग्रह किया। लॉन्च माय कैरियर एक सफलता का मंच है जो आपको अपनी क्षमता की पहचान करने, नए कौशल सीखने और वास्तविक जीवन में उन्हें लागू करने में मदद करता है। अपने करियर की सफलता की यात्रा का स्पष्ट दृष्टिकोण प्राप्त करने के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन योजना की आवश्यकता होती है।PHOTO 2022 09 03 09 08 49      एलएमसी के प्रमाणित करियर सलाहकार आपके सफल करियर की संभावनाओं को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) एक विचारोत्तेजक करियर मार्गदर्शन संगोष्ठी के लिए लॉन्च माय करियर के साथ जुड़ा है, सत्र को एल एम सी के योग्य और प्रमाणित करियर मार्गदर्शकों द्वारा आगे बढ़ाया गया। जिसमें उन्होंने मेट्रिक के उपरान्त पर्सनैलिटी क्विज, स्ट्रीम का चयन, कौशलों का अधिग्रहण करने के बारे में जानकारी दी। अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित करियर काउंसलर द्वारा छात्रों को परामर्श, मार्गदर्शन और सेल्फ डिस्कवरी टूल, रिज्यूमे बिल्डिंग टूल, दुनिया के पहले मेटावर्स तक एक्सक्लूसिव एक्सेस आदि का लाइव अनुभव प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। छात्रों द्वारा उठाए गए प्रश्नों को लॉन्च माय करियर (एलएमसी) द्वारा संबोधित किया गया था। सम्पूर्ण सत्र बेहद दिलचस्प था। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल को एड में वर्चुअल लैब बनाने का प्रावधान भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी लॉन्च माय करियर के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में काफी सक्रिय है। इस अवसर पर चेयरमैन नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन दीपक भाटिया, प्रेजीडेंट पूजा भाटिया, वाइस प्रैजीडेंट पार्थ भाटिया, भाटिया, प्रिंसिपल हरलीन मोहन्ती, वाइस प्रिंसिपल प्रियंका ग्रोवर और हेडमिस्ट्रेस सुश्री मीनाक्षी स्याल ने विद्यार्थियों और अभिभावकों के सहयोग की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि यह सेमिनार सभी को करियर में रुचि अनुसार मार्गदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा। युवा मन को ढालने, भविष्य की दुनिया का नेतृत्व करने और उन्हें आकार देने के लिए कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल को एड को इस तरह के एक महान अनुकरण पर गर्व है।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786