जालंधर : पुली अली मोहल्ला में स्थित श्री सनातन धर्म महावीर मंदिर की है। घटना की जानकारी देते राजेश शर्मा उर्फ़ टिंकू पंडित ने बताया कि मंदिर दोपहर को बंद किया था जब शाम को खोला तो देखा कि मंदिर में चोरी हो चुकी थी आप को बात दे कि भगवान के घर को भी चोर छोड़ नहीं रहे है, चोरों ने भगवान के घर में घुसकर वहा पड़े दान पात्र से हज़ारों रूपएं चुरा लिए चोर की सीसीटीवी फुटेज कैमरे में क़ैद हो गई है। जो अकेला ही हथियार लेकर मंदिर में घुसा ओर अंदर से दान पात्र से नक़दी ले गया।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है।







