जालन्धर ( एस के वर्मा ): हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के एम.कॉम (सेम-II) के छात्रों ने विभिन्न पदों पर रहकर संस्थान का नाम रौशन किया। शाइना सचदेवा ने 1100 में से 969 अंक हासिल कर दूसरा, युक्ति धीमान ने 966 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस उपलब्धि के लिए विभागाध्यक्ष मीनू कोहली, संकाय सदस्यों और छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर सुश्री मीनू कुंद्रा एवं शेफाली कश्यप भी उपस्थित थीं।
एम.कॉम (सेम-द्वितीय) में एचएमवी आउटशाइन के छात्र
previous post