जालंधर : स्वीटी जूस बार एक बार फिर से विवादों में घिर गया है।आप को बता दे की वैभव नामक युवक जूस बार से बीमार दादी के लिए जूस लेने के लिए आया था। इस दौरान वह स्वीटी जूस बार के कर्मी ने जूस के साथ नमक का पैकेट दिया। जब वैभव ने नमक का पैकेट देखा तो वह हैरान रह गया। नमक के पैकेट के अंदर से कॉकरोच दिखा। इस दौरान उसने दुकान मालिक से बात की तो दुकानदार ने भले ही इस मामले को लेकर गलती मानी लेकिन दुकान मालिक ने कहा कि कॉकरोच उड़कर आ गया होगा। आप को बता दे की कुछ दिनों पहले भी एक महिला ने न्यूडल्स में बिच्छू निकलने को लेकर हंगामा किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वीटी जूस बार के मालिक के बाद फास्टफूड का लाइसेंस भी नहीं है।ऐसे में देखना यह हैकि क्या फूड विभाग उक्त दुकानदार पर सख्ती से कोई कार्रवाई करेंगा या उक्त दुकानदार द्वारा ऐसे ही लापरवाही के साथ ग्राहकों को खाने और पीने का सामान परोसकर जाएगा और बाद में गलती मानकर मामला ठंडे बस्ते में ढाल दिया जाएगा।