जालंधर ( एस के वर्मा ): पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमिशन के सदस्य ज्ञान चंद और प्रभदयाल ने जिले के आदमपुर ब्लॉक के जंड़ू सिंहां गांव की घाग पट्टी में गंदे पानी की निकासी की समस्या को लेकर घटनास्थल का दौरा किया। आयोग के सदस्य ज्ञान चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग को घाग पट्टी के एससी समुदाय से संबंधित मोहल्ले में गंदे पानी की निकासी नहीं होने की शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने वहाँ जाकर स्थिति का जायजा लेने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने और दो नवंबर तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों और ग्राम पंचायत ने जल निकासी का काम पूरा कर रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिलाया।इस अवसर पर जालंधर-2 के तहसीलदार प्रवीण कुमार, बीडीपीओ आदमपुर सेवा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।







