जालंधर ( एस के वर्मा ): पिछले दिनो में हुई प्राइमरी स्कूल खेलों में तहसील स्तर पर स्किपिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली ज़रूरतमंद प्रवासी परिवार की बच्ची रचना के लिए आगे आते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने बच्ची को दस हज़ार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की ।जो कि उसके सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में राशि जमा की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने बच्ची व उसके पिता रविंदर राम से स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर स्थित कार्यालय में मुलाकात कर रचना को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी, जिसमें जिला रेडक्रास के माध्यम से 10 हजार रुपये की राशि जमा की जाएगी जो बच्ची की शिक्षा और भविष्य में अन्य खर्चों के लिए मदद की होगी ।जसप्रीत सिंह ने कहा कि रचना अन्य बच्चों के लिए एक मिसाल है जिन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है। डिप्टी कमिश्नर ने भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कामना की कि रचना कड़ी मेहनत और लगन से आगे बढ़ें और खेल के क्षेत्र में ऊंचाइयों को हासिल करें।
बता दे कि सरकारी प्राइमरी स्कूल (बालिका) रुड़की कलां की इस छात्रा ने पहले प्राइमरी स्कूल खेलों में ब्लाक स्तर पर रजत पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने तहसील स्तर पर स्किपिंग (जॉगिंग) में 30 सकेंड में 82 बार रस्सी कूदकर करीब 200 स्कूलों के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस अवसर पर एसडीओ मृदा एवं जल संरक्षण लुपिंदर कुमार भी मौजूद थे।