जालंधर : स्थानीय जिला रक्षा सेवाएं कल्याण कार्यालय के अंतर्गत संचालित सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जालंधर में शुरू हो रहे तीन माह के बेसिक कम्प्यूटर कोर्स में प्रवेश की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 है जानकारी देते हुए संस्थान के डायरैक्टर-कम-जिला रक्षा सेवा कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल परमिंदर सिंह बाजवा (सेवानिवृत्त) ने बताया कि इस कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। उन्होंने आगे बताया कि इस कोर्स के लिए सेवारत सैनिकों/पूर्व सैनिकों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी और पूर्व सैनिकों और समाज के कमजोर वर्गों के बच्चों से केवल मामूली फीस ही ली जाएगी। संस्थान के प्रिंसीपल डा.परमिंदर कौर सैनी ने कहा कि छात्रों को एमएस ऑफिस (एमएस वर्ड, एसएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट) प्रिंटिंग, स्कैनिंग, ई-मेलिंग आदि के अलावा पंजाबी और अंग्रेजी टाइपिंग भी सिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।







