जालंधर : लाडोवाली रोड पर स्थित एक घर में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग घर के तीसरी मंजिल में लगी है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि घर में ताला लगाकर महिला बाजार से सामान लेने के लिए गई हुई थी। जबकि घर में महिला अपने बच्चे को छोड़ गई थी। वहीं पीछे से घर में आग लग गई और बच्चा अंदर फंसे होने के कारण मोहल्ले के शोर मचना शुरू हो गया।जानकारी में पता चला कि महिला गैस पर चाय बनती छोड़ चली गई थी। जिसके बाद घर मे आग लग गई और बच्चा भी उस आग में फंस गया। बच्चे के पास फ़ोन होने के कारण उसने तुरंत अपनी मां को फोन कर दिया और घर में शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही आसपास के पड़ोसी अशोक कुमार घर मे जाकर कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला। जिससे उसकी जान बच गई मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बताया कि हमे करीब 1 बजे फोन पर बताया गया लाडोवाली रोड कृष्णा फैक्टरी के सामने घर मे आग लगी है। जिसके तुरंत बाद हम मौके पर पहुंच गए। यहां आग में एक बच्चा फंसा हुआ था। जिसको हमसे आने से पहले ही उनके पड़ोसी ने निकाल लिया था। जिसे बाद वहां पर पड़े दो गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। वहीं मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने बताया कि जब हम आग पर काबू पा रहे थे। तब हम भी वहां फंस गए थे, लेकिन पड़ोसी के घर की छत पर पहुंच कर हमने अपनी जान बचाई।