

जालंधर : बीते दिनों में भार्गव कैंप में गन प्वांइट और हथियार के बल पर लूट मामले में प्रैस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि एडीसीपी-2 और क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम बनाकर रेड की गई। जिसके बाद 3 आरोपियों की पहचान करण, कुशल और गगन के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का क्रमिनिल रिकार्ड है।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों से रिकवरी करवाई जा रही है। वहीं उन्होंने घटना के दौरान किए गए हथियार जल्द बरामद किए जाएंगे। सीपी ने बताया कि आरोपियों को उनकी टीम जांलधर लेकर आ रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में किसी जगह पर रूकने के मामले में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।आरोपियों से रिकवरी करवाई जा रही है। वहीं उन्होंने घटना के दौरान किए गए हथियार जल्द बरामद किए जाएंगे। सीपी ने बताया कि आरोपियों को उनकी टीम जांलधर लेकर आ रही है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में किसी जगह पर रूकने के मामले में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
