

जालंधर : नवयुवक सभा मोहल्ला गोपाल नगर की और से 32 वा जागरण जो की 8/11/2025हो रहा है जिस में महंत केवल खन्ना एंड पार्टी जालंधर वाले व राज हंस एंड पार्टी पठानकोट वाले महामाई के जागरण का गुणगान करेगे जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के अनुसाशन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी,एमपी सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा शामिल होंगे आप को बता दें कि नवयुवक सभा मोहल्ला गोपाल नगर की और से 32 वा जागरण के उपलक्ष्य में हनुमंत ध्वज जागरण स्थल पर लगाया गया मनीष सचदेवा ने कहा कि निस्वार्थ भाव से ईश्वर की भक्ति करना ही सच्ची भक्ति है और ये ही हमारा प्रथम कर्तव्य है।जहा भी मातारानी का जागरण होता है वहा मातारानी साक्षात् रूप से आशीर्वाद देती है इसलिए हमे जागरण में महामाई की भेंटे बड़े ही धायनपूर्वक सुनकर उसपर अमल करना चाहिए तभी हमारा जीवन सफल होगा
इस मौके पर सुमित सचदेवा, सुशील सैनी,हरशरण सिंह, देश दीपक, रमेश मदान,हरीश सचदेवा, अमरदीप सिंह,राज कुमार, विवेक चोपड़ा, रोमित चोपड़ा, जीत सिंह, अश्वनी कपूर, रवींद्र चड्ढा, मनबीर सिंह, विक्की पप्पू कत्याल, राघव चड्ढा, गौरव सचदेवा, सौरव सचदेवा,जगदीश चलाना, हैप्पी सिक्का, सोनू सिक्का, प्रतीक सैनी, गौरीश सचदेवा, अखिल सचदेवा, दीपक कत्याल, निशु कत्याल, नकुल छाबड़ा, पारस कत्याल, बिट्टू कत्याल, अर्श छाबड़ा, डिंपल, राहुल, कारण, माणिक आदि सभा के मैंबर मजूद थे
