केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ रहे गैस सिलेंडर के दामों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

by Sandeep Verma
0 comment

जालंधर ( एस के वर्मा ): जिला शहरी महिला प्रधान कंचन ठाकुर की अध्यक्षता में पटेल चौक पर केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ रहे गैस सिलेंडर के दामों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया इस मौके पर उनके साथ ऑल इंडिया को कन्वेयर जसलीन सेठी डॉक्टर मधु रचना उपस्थित रहे इस मौके पर महिला प्रधान कंचन ठाकुर ने कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ने से पहले ही महंगाई की मार से जूझ रहे सामान्य नगारिकों की कमर टूट रही है।IMG 20230304 172735   महंगाई से समाज का हर तबका तकलीफ में है। सरकार को चाहिए कि रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के दाम में तत्काल कमी की जाए। इससे लोगों को फौरी तौर पर महंगाई से राहत मिल जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि “देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है और केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रण करने में नाकाम है। एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। गैस के दाम तीन-चार सौ से बढ़कर 1100 के करीब हो गए हैं।IMG 20230304 172655     इस धरना प्रदर्शन पर महिला ने मोदी की अर्थी बनाकर मोदी का पीट-पीटकर स्यापा किया गया और महिलाओं ने कहां की अगर मोदी की पत्नी होती तो वह भी आज हमारे साथ धरने पर बैठी होती उसकी पत्नी नहीं है तभी मोदी साहब गैसों के दाम में आए दिन बड़ोती करता रहता है ₹50 बढ़ाकर जनता को बेवकूफ बनाने वाला मोदी 50 पैसे कम कर जनता को खुश कर देता है अब जनता उसके सभी दांवपेच जान चुकी है अब 2024 में जब इलेक्शन होंगे तब महिला अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर बड़ी भारी मतदान से मोदी को हार की जीत का सामना करना पड़ेगा बेरोजगारी और महंगाई से गरीबी व भुखमरी बढ़ रही है। IMG 20230304 170421     सरकार उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक निवेश ही नहीं कर रही है। जिससे देश में रोजगार नहीं बढ़ रहा है तथा जनता की गरीबी व बदहाली बढ़ रही है। सरकार की इन नीतियों से अमीर और अमीर और गरीब और गरीब हुआ है।IMG 20230304 165353    इस धरना प्रदर्शन पर मजूदा महिलाओं का बब्बू सिडाना उपप्रधान व वार्ड नं:66 के इंचार्ज ने धन्यवाद किया इस मौके पर करनजीत कौर, निर्मल,निर्दोष, पल्लवी, अन्नू गुप्ता, ममता, बलवीर कौर, परमिंदर कौर, कृष्णा, बबली, रजनी, सीमा उपस्थित रहे

You Might Be Interested In
Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page