जालंधर ( एस के वर्मा ): जिला शहरी महिला प्रधान कंचन ठाकुर की अध्यक्षता में पटेल चौक पर केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ रहे गैस सिलेंडर के दामों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया इस मौके पर उनके साथ ऑल इंडिया को कन्वेयर जसलीन सेठी डॉक्टर मधु रचना उपस्थित रहे इस मौके पर महिला प्रधान कंचन ठाकुर ने कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ने से पहले ही महंगाई की मार से जूझ रहे सामान्य नगारिकों की कमर टूट रही है। महंगाई से समाज का हर तबका तकलीफ में है। सरकार को चाहिए कि रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के दाम में तत्काल कमी की जाए। इससे लोगों को फौरी तौर पर महंगाई से राहत मिल जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि “देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है और केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रण करने में नाकाम है। एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। गैस के दाम तीन-चार सौ से बढ़कर 1100 के करीब हो गए हैं।
इस धरना प्रदर्शन पर महिला ने मोदी की अर्थी बनाकर मोदी का पीट-पीटकर स्यापा किया गया और महिलाओं ने कहां की अगर मोदी की पत्नी होती तो वह भी आज हमारे साथ धरने पर बैठी होती उसकी पत्नी नहीं है तभी मोदी साहब गैसों के दाम में आए दिन बड़ोती करता रहता है ₹50 बढ़ाकर जनता को बेवकूफ बनाने वाला मोदी 50 पैसे कम कर जनता को खुश कर देता है अब जनता उसके सभी दांवपेच जान चुकी है अब 2024 में जब इलेक्शन होंगे तब महिला अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर बड़ी भारी मतदान से मोदी को हार की जीत का सामना करना पड़ेगा बेरोजगारी और महंगाई से गरीबी व भुखमरी बढ़ रही है।
सरकार उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक निवेश ही नहीं कर रही है। जिससे देश में रोजगार नहीं बढ़ रहा है तथा जनता की गरीबी व बदहाली बढ़ रही है। सरकार की इन नीतियों से अमीर और अमीर और गरीब और गरीब हुआ है।
इस धरना प्रदर्शन पर मजूदा महिलाओं का बब्बू सिडाना उपप्रधान व वार्ड नं:66 के इंचार्ज ने धन्यवाद किया इस मौके पर करनजीत कौर, निर्मल,निर्दोष, पल्लवी, अन्नू गुप्ता, ममता, बलवीर कौर, परमिंदर कौर, कृष्णा, बबली, रजनी, सीमा उपस्थित रहे







