जालंधर : भारतीय चुनाव आयोग द्वारा योग्यता तारीख़ 1.1.2025 के आधार पर वोटर सूचियों की विशेष सरसरी सुधाई संबंधी जारी प्रोग्राम अनुसार वोटरों के विवरण की वैरीफिकेशन के लिए बूथ स्तर अधिकारियों द्वारा घर- घर जा कर सर्वेक्षण करने का काम आज से शुरू कर दिया गया है, जो कि 20 सितम्बर 2024 तक जारी रहेगा।डिप्टी कमिश्नर- कम- ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि सर्वेक्षण दौरान बी.एल.ओज द्वारा वोटर सूची में पहले से दर्ज वोटरों और उनके विवरनों की पड़ताल की जाएगी ताकि मतदाताओं के विवरनों में कोई त्रुटि न रहे। उन्होंने बताया कि बी.एल.ओज द्वारा जिनकी वोट अभी नहीं बनी, भविष्य में बनने वाले योग्य वोटरों, मृतक/ शिफ्ट हो चुक्के/ मल्टीपल इंदराज और वोटर सूची में दर्ज विवरनों के संशोधन संबंधी भी डाटा एकत्रित करेंगे।उन्होंने बताया कि बी.एल.ओज द्वारा यह वैरीफिकेशन अपने मोबायल पर बी.एल.ओ.एप के द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बी.एल.ओज द्वारा वैरीफिकेशन दौरान घर/ परिवार में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नौजवान, जिनकी अभी तक वोट नहीं बनी, वह फार्म नंबर 6 भर कर नई वोट बनवा सकते है। इसी तरह जिन व्यक्तियों की मौत हो चुकी या किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट हो चुके है या जिन व्यक्तियों की 2 स्थानों पर वोट बनी हुई है, वह फार्म नंबर 7 भर कर सम्बन्धित बी.एल.ओज. से वोट कटवा सकते है। इसी तरह जिन व्यक्तियों की वोट बनी हुई है, वह किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए फार्म नंबर 8 भर कर सम्बन्धित बी.एल.ओ. को दे सकते है।ज़िला चुनाव अधिकारी ने आम लोगों/ वोटरों को चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में संबंधित बी.एल.ओज को पूरा सहयोग देने की अपील भी की।बता दे कि वोटर सूचियों की सरसरी सुधायी के जारी प्रोग्राम अनुसार वोटर सूची की प्रारंभिक प्रकाशना 29 अक्तूबर 2024 को की जानी है, जिस पर आम लोगों/ वोटरों से 28 नवंबर 2024 तक दावे और ऐतराज़ प्राप्त किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राप्त दावों और ऐतराज़ों का निपटारा 24 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा और 6 जनवरी 2025 को वोटर सूची की अंतिम प्रकाशना की जाएगी।