जालंधर : एंटी क्राईम और एंटी क्रप्शन ने अपने मुख्य कार्यालय गुरु नानक मार्किट लम्मा पिंड में 78वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका डा० प्रवीण अबरोल ने शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया कर बच्चों द्वारा देश भक्ति के गीतों के साथ हाजिरी लगवाई इस मौके पर समिति के पंजाब प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरों ने कहा कि आज जो हम आजादी का जश्न मना रहे हैं यह आजादी हमें ऐसे ही नही मिली हमारे क्रांतिकारी वीरों ने अपनी जाने वार दी जिनमें राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, उधम सिंह तथा अन्य कई और भी शुरवीरो ने अपनी शहीदिया दी मुख्य अतिथि मैडम अबरोल ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी लगातार विदेशों की तरफ भाग रही है हमारी सरकारों को चाहिए उनके लिए अपने ही देश में उन्हे रोजगार उपलब्ध करवाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी समय पंजाब में पाँच दरिया बहते थे अब छठा दरिया नशे का फैल गया है जो युवा पीढ़ी को धीरे धीरे निगल रहा है सरकारों को इस तरफ भी सख्त से सख्त कार्यवाई करते हुए इस को बन्द करना चाहिए इस मौके आप पार्टी के सीनियर नेता जोगिन्द्र पाल शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी तथा कहा कि हमारा देश खुशहाल रहे और हम ऐसे ही आजादी दिवस मनाते रहेंगे और आम आदमी पार्टी के नॉर्थ हल्का ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण अग्रवाल ने युवा पीढ़ी को नशा मुक्त रहने को कहा इस मौके पर 122 वां राशन वितरण भी किया गया जिसमें 42 जरूरतमंद महिलाओं को राशन भी दिया गया कार्यक्रम में ललित लवली, लखविन्द्र सिंह, दलजीत सिंह, डा० राज कुमार, दविन्द्र सिंह, यश पाल सफरी, डा० प्रवीण कुमार, कैलाश छोटू, साहिल सेठी, राज रानी, राज कुमार सेठी, आप नेता प्रवीण अग्रवाल तथा अन्य सदस्य मौजूद थे







