जालंधर : भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा सोसाईटी कोट किशन चंद से हर साल की तरह इस साल भी भगवान जगन्नाथ जी की भव्य विशाल रथ यात्रा निकाली गई यह रथ यात्रा शहर के विभिन्न ऐरया से होती हुई वापिस कार्यक्रम स्थल पर आरती के साथ संम्पन हुई रथ यात्रा का शुभारम्भ हिन्द समाचार पत्र के मुख्य संपादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी ने नारियल फोड़ कर किया उन्होने सोसाईटी को आज के दिन की बधाई दी सोसाईटी के प्रधान केदार राय ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्यों का स्वागत किया तथा उन्हे चुनरी पहनाकर तथा सुन्दर समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
मंच संचालन नीरज झांजी ने बाखुबी निभाया राधा रसिक मंडल के संतोष जी, लुधियाना से आए भजन गायक मुकुल जी तथा सुजल कर्ण ने हरिनाम संकीर्तन किया प्रधान केदार राय जी ने बताया कि पिछले अठारह वर्षां से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा सोसाईटी की तरफ से आप सब के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो पा रहा है सोसाईटी के चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा ने शहर वासीयों का धन्यवाद किया जिन्होंने रथ यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा कर, छबील लंगर लगाकर रथ यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर योगगुरु वरिन्द्र शर्मा, मट्टू शर्मा, मिक्की चौधरी प्रधान एंटी करप्शन एंटी क्राईम स्टाफ पंजाब, मनीष जैन उप प्रधान एंटी करप्शन एंटी क्राईम स्टाफ पंजाब, सतनाम बिट्टा, लक्की संधू, मैडम सोनिया, आप नेता सुमित कालीया, काली भट्टी, राहुल बाहरी, हरीश शर्मा, बावा जैरथ, नव कुन्द्रा, अशोक मलिक, रोजी अरोड़ा, यश पहलवान, अंकूर, राणा, सुनील मदान, रविन्द्र सिंह, दिनेश वर्मा, पंडित दीन दयाल शास्त्री, नवीन कुमार, रितविक, ऊषा रानी, मीना खन्ना, प्रवीण ज्योति, माला, निक्की बबिता, अनिता, बिंदू, अनुराधा, मंजीत, नेहा, सिमरण, बॉबी, सुदेश, ललित शर्मा, संजीव वालिया, राकेश कश्यप,, दविन्द्र मिंटू, हनी भारद्वाज आप नेता, तरुण, अरुण, शिव जोशी, आशिमा, प्रिया, कृष्णा, मंजीत तथा अन्य शामिल थे आई हुई संगत के लिए महा प्रशाद की भी विवस्था के गई थी







