जालन्धर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): शहर के महानगर या देहाती क्षेत्रों लुटेरों का राज बरकरार ही चल रहा है लुटेरे आए दिन अलग-अलग जगह पर निशाना बना लूट की वारदात को अंजाम सरेआम दे रहे हैं पर जिला प्रशासन का उन्हें कुछ भी खौफ नहीं रहा ऐसा ही मामला आज फिर जालंधर शहर के पास पड़ते देहाती क्षेत्र के गांव हजारा में स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में आज शाम लाखो रुपये की लूट हो गई। जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे के करीब बैंक में लुटेरे घुस आए। जिसके बाद उन्होंने उन्होंने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया। और वहां पर हवाई फायर भी किया गया। जिसके बाद वहां से करीब 9 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।







