जालंधर : शहर की सड़कों पर यातायात व दुकान के बाहर समान रख कर नजाय कब्जा का मुख्य कारण बनने वाले लोगो को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा , एसीपी नॉर्थ दमनवीर सिंह के आदेशों पर थाना न:3 के प्रभारी राजेश ठाकुर ने अपने एरिया के अंतर्गत पड़ते मंडी प्रताप बाग से लेकर मदर फ्लोरमील चौक,रेलवे स्टेशन रोड के अंतर्गत सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर किसी भी दुकान का समान सड़क पर लगा दिखाई दिया उसे पर जिला प्रशासन की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस को लेकर थाना न:3 के प्रभारी राजेश ठाकुर ने बड़ा एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है। दो दिन पहले नो टोलरेंस ज़ोन घोषित किए जाने के पश्चात आज सख्ती शुरू कर दी है। कई दुकानदारों को प्रभारी राजेश ठाकुर की तरफ से नो टोलरेंस ज़ोन सिस्टम में दिए गए नोटिस भी जारी किए गए हैं वहीं, जल्द बाकियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद लोगों ने भीड़ वाली जगह पर राहत की सांस ली है। इस मौके पर जब थाना प्रभारी राजेश ठाकुर से बातचीत की गई तो उन्होने बताया कि सड़कों पर ज्यादा भीड़ वाले एरिया को वन वे सहित अन्य पहलुओं को लेकर नो टॉलरेंस जोन बनाया गया है।जिसके चलते इस रूट पर दुकानदारों और फड़ी वालों को फुटपाथ खाली करने के आदेश दिए गए थे।जिन्होंने फड़ियां साइड नहीं की, उनके चालान भी काटे जाए गए







