जालंधर : सीएम भगवंत मान ने बिक्रम सिंह मजीठिया व नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है। जिसके बाद बिक्रम मजीठिया ने ट्वीट कर कहा है कि शराब पीकर तख्तों पर जाने वाले, शहीदों की यादगारों पर सियासत चमकाने वाले, दरबार साहब के हमले के लिए जिम्मेवार परिवारों से जफ्फी पाने वाले, गुरु घरों पर 144 धारा लगाने वाले, टल्ली होकर जहाज से निकाले जाने वाले सहित शायराना अंदाज में कई आरोप लगाए है।
इससे पहले सीएम भगवंत मान उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया के गले मिलने को लेकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”जनरल डायरों को रोटी खिलाने वाले… धार्मिक स्थलों पर टैंक चढ़ाने वाले… गुरु साहिब जी की बेअदबी करवाने वाले… देश को धर्म के नाम पर लड़ाने वाले… किसान विरोधी कानून बनाने वाले… स्मगलरों को गाड़ियों में बिठाने वाले… बात-बात पर ताली ठुकवाने वाले… शहीदों की यादगारों से पैसे कमाने वाले… होण सारे इकट्ठे… इन्हें कहते हैं “एक ही थाली के चट्टे-बट्टे…। कहा था। सीएम भगवंत मान मान और बिक्रम मजीठिया में ट्विटर वार शुरू हो गई है।







