जालंधर : ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन जालंधर कॉर्पोरेशन प्रधान शम्मी लूथरा की अध्यक्षता में अपनी पूरी टीम द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की अमृतसर में बेअदबी के विरोध में शांतिमय ढंग से अपने मुख्य कार्यालय लंबा पिंड से शुरू कर आंबेडकर चौक तक रोष प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन जालंधर कॉर्पोरेशन प्रधान शम्मी लूथरा के साथ अलग अलग यूनियन के प्रधान विशेष रूप से उपस्थित थे।इस मौके पंजाब सरकार की घटिया कार्यप्रणाली के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की गई।इस मौके सभी यूनियन नेताओं ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और सरकार से मांग की है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएं। इस मौके प्रधान शम्मी लूथरा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी की कड़े शब्दों में निंदा की है और इसे पूरी तरह प्रदेश सरकार की विफलता करार देते हुए आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।उन्होंने कहा कि इतने बड़े दिन गणतंत्र दिवस पर इस घटना का होना प्रशासन की लापरवाही पर बड़े सवाल खड़े करता है।उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब पूरा जीवन संघर्ष करते रहे और आजादी की लडाई में शामिल होते हुए स्वतन्त्र भारत को एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने के लिए संविधान निर्माण में अतुल्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस मामले में नवीन चौटाला ने कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि पंजाब की अमन शांति को ठेस पहुंचाने वाली इस घटना को पंजाब के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे पंजाब में आपसी भाईचारे को कई लोग तिरछी नजर से देख रहे हैं तथा पंजाब के आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल को खराब करने की तमाम कौशिश कर रहे हैं। ऐसे अलगाववादी लोगों की मंशा कभी कामयाब नही होगी। हम सब मिलकर ऐसी ताकतों का सामना करने में समर्थ है।उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए ताकि ऐसा घृणित कार्य करने से पहले ऐसे व्यक्ति सौ बार सोचे। नवीन चौटाला ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे तुच्छ प्राणियों की वजह से आपने सौहार्द पूर्ण माहौल को कतई खराब ना करें।इस अवसर पर प्रधान मुनीश बाबा,बंटी सभ्रवाल, रिंपी कल्याण,नवीन चौटाला, सन्नी सोंधी,पवन कुमार, राजन कल्याण, हितेश नाहर, सन्नी सोंधी, मदन, दविंदर, अमित गिल,सन्नी गिल, दमन कल्याण,सिकंदर खोसला,काली खोसला, दीपक कुमार, रजत गिल, दीपक गिल,काली थापर, जतिंद्र सहोता, निर्मल सिंह, गोपाल वर्मा, संजीव कुमार,पवन कुमार,मुकेश सहोता, मनदीप,रिंकू, तरणप्रीत, विक्रम भट्टी, रमन गिल,बटी थापर, मुनीश भारद्वाज, कमल गिल, किशन कुमार, संजू कल्याण, सोनू नाहर, इंदरजीत, मणि, सौरभ, रजत कल्याण,रोहित खोसला,मुकेश, राकेश गांधी, पवनजीत, प्रेम कुमार, रोहित थापर, दविंद्र काली, प्रदीप, अश्वनी,निक्कू,अश्वनी टिंकू उपस्थित रहे







