जालंधर ( एस के वर्मा ): दा ह्यूमन राइट्स सुरक्षा सोसाइटी रजि की तरफ से श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के उपलक्ष्य में लगर का आयोजन किया गया व श्री सिद्ध बाबा सोढल की आराधना कर समूह विश्व के लिए सुख शांति की प्रार्थना की गई। इस मोके पर पंजाब के प्रधान राघव जैन ने कहा कि सिद्ध बाबा सोढल जी अपने भक्तों को कभी कष्ट में नहीं देख सकते हैं इसलिए उनकी सच्चे मन से पूजा करने पर वो प्रसन्न होते हैं। श्री सिद्ध बाबा सोढल जी की उपासना से भक्तों के समस्त रोग मिट जाते हैं और बाबा सोढल जी की कृपा से मनुष्य के जीवन में आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है। अगर आप अपने जीवन में घोर निराशा से गुजर रहे हैं और चारों तरफ रास्ते बंद लग रहे हैं तो आप बाबा जी की हर रोज पूजा करें व बाबा सोढल की महिमा अपरम्पार है और जो भी सचे मन से बाबा जी के मंदिर मे जा कर शीश निवाता है, उसकी झोली बाबा जी खुशियों से भर देते इस अवसर पर जालन्धर प्रधान काशिश जैन, रितेश जैन, ऋषभ जैन, संगम जैन, शुभम जैन, शुभम , कोणार्क जैन,सोनू कपूर, उमंग जैन,रुद्रांश कपूर, अभिनव जैन आदि गणमान्य काफी बड़ी संख्या में विशेष रूप से उपस्थित थे।