जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बैडमिंटन खेल में किए कार्यों के लिए डीबीए सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना को सम्मानित किया। रितिन खन्ना द्वारा बैडमिंटन खेल के विकास के लिए किए गए मुख्य कार्यों में रायजादा हंसराज स्टेडियम में ओलंपियन दीपांकर एकेडमी, पांच नए कोर्ट, नया फिजियोथेरेपी सेंटर, नई स्पोट्र्स शॉप, नया जेनरेटर आदि शामिल है। इनके अलावा रितिन खन्ना के प्रयासों से जालंधर में बड़े बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हो पाया और हंसराज स्टेडियम देश का पहला ऐसा स्टेडियम बना जोकि सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोरोना काल में खुला। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 81वें संस्करण के लिए पीएमओ द्वारा हंसराज स्टेडियम का चयन किया गया। इस सम्मान पर रितिन खन्ना ने अपने परिवार, दोस्तों, शुभचिंतकों, खिलाडिय़ों एवं कोचों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन सबके सहयोग से ही यह संभव हो पाया।