आर.एन.सिंह की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी को जबर्दस्त प्रतिक्रिया

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एम के शर्मा ):  पंजाब प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष श्री आर.एन.  सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर विरसा विहार में जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के सहयोग से पंजाब प्रेस क्लब जालंधर व विरसा विहार तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी के अंतिम दिन मीडिया व अकादमिक जगत से जुड़ी विभिन्न गणमान्य हस्तियों ने देखा फोटो प्रदर्शनी और क्लब द्वारा की गई पहल की सराहना की।IMG 20230127 WA0719     पंजाब प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतनाम सिंह माणक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब प्रेस क्लब द्वारा गठित जजों की एक टीम ने फोटोग्राफी के मानकों को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की तस्वीरों के परिणाम तैयार किए हैं IMG 20230127 WA0721     वहीं 28 जनवरी को पंजाब प्रेस क्लब में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सेमिनार के दौरान प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।  विजेता प्रतिभागियों के अलावा भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी को भी प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। IMG 20230127 WA0722     फोटो प्रदर्शनी के अंतिम दिन आज शहर के मीडिया जगत से जुड़े विभिन्न पत्रकार, कॉलेज के छात्र और अन्य लोग, पूर्व सहायक महाधिवक्ता हरप्रीत संधू, पृथीपाल सिंह मदीमेघा महासचिव देश भगत मेमोरियल हॉल, गुरदीप सिंह, प्रोफेसर अनिल गुप्ता ए.पी.जे कॉलेज, वासुदेव विश्वास कल्पकर, राजीव वाधवा, इंद्रजीत चित्रकार, कन्या महा विद्यालय के स्टाफ सदस्य और छात्र, सुरजीत सिंह जंडियाला, राजेश थापा, रमेश गाबा, राकेश बाबी, टिंकू पंडित, संदीप वर्मा, धर्मेंद्र सोंधी, नवविकास सिम्पू, जे. एस सोढ़ी, रमेश भगत, एसके सक्सेना, हरविंदर सिंह फूल, गुरनेक विर्दी के अलावा कई नामी हस्तियां प्रदर्शनी देखने पहुंचीं।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786