जालंधर : पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी की अगुवाई में सैंकड़ो की तादाद में नौजवान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।शामिल हुए अमरजीत गुल्लू ने कहा की पिछले कई वर्षो से विधायक अवतार जूनियर हैनरी जिस प्रकार से युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है और उनके पिता सीनियर अवतार हैनरी के कार्यो को देख उनके नेतृत्व और उससे प्रभावित होकर उनके मार्गदर्शन को लेकर वह अपने साथिओ सहित कांग्रेस में शामिल हो रहे है उन्होंने आप सरकार पर वार करते हुए कहा की आम आदमी सरकार में युवाओ को भटकाया जा रहा है और इनकी गलत नीतियों से आज पंजाब में बेरोजगारी और नशा चरम पर है उधर हैनरी ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी नोजवानो का का स्वागत किया और कहा की आम आदमी सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का युवा वर्ग आहत है। उन्होंने कहा आम आदमी सरकार दिन प्रतिदिन अपना जनाधार युवाओं के बीच से खो रही है और कांग्रेस ही युवाओं के हितों को सुरक्षित रख सकती है। हैनरी ने कहा कि कांग्रेस में शामिल युवाओं को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाता है और कांग्रेस युवाओं की भूमिकाओं को सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी ।इस दौरान आम आदमी पार्टी छोड़ टिंकू,संजीव कुमार अंगुराल,दविंदर हीर,संजीव अत्तरी,दीपक,सरनजीत सिंह रामगरिया,प्रिंस,जसमीत सिंह,हैप्पी,जॉनी कुमार,सुनील,अमनदीप,मोनू,इंदरजीत सिंह,विशाल कुमार,दुष्यंत,हनी,करण कुमार,सन्नी बाजवा,सुप्रीत बधन,सोढ़ी कुमार,गगन कुमार,लखनपाल,युवराज,कुणाल,तरसेम लाल आदि भारी संख्या नौजवान कांग्रेस में शामिल हुए।







