कश्यप नोजवान धार्मिक सभा की तरफ से 35 वा वर्षीक जागरण मुहल्ला करारखा कूचा शेख प्यारा में बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वार्ड नं:66 के कांग्रेस इंचार्ज बब्बू सिडाना ,समाज सेवक जोगिंदर पाल शर्मा,कॉग्रेस जनरल सेक्रेटरी साहिल सेठी ने शिरकत की व समूह संगतो को जागरण की बधाई दी विचार प्रकट करते हुए कहा की इस जागरण में पावन ज्योति माँ ज्वाला जी से लाई गई व जागरण का गुणगान महंत अशोक भगत,ज्योति शर्मा एन्ड पार्टी की तरफ से किया गया। सभी तीर्थ स्थान माता पिता के चरणो में है जो भी व्यक्ति सच्चे दिल से अपने माता पिता की सेवा करता है उसे तीर्थ यात्रा की कोई जरुरत नहीं इंसान चाहे जितने जतन कर ले अगर हृदय में परमात्मा का नाम नहीं धारण किया तो मन को शांति नहीं मिल सकती। इसलिए हमे सच्चे दिल से मातारानी की भक्ति करनी चाहिए।







