जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय तलवंडी माधो में छठी कक्षा के लिए 2023-24 चुनाव परीक्षा जो 29 अप्रैल, 2023 को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होनी है । जिसके लिए आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि छात्र चुनाव परीक्षा के लिए अपना आनलाइन फार्म वेबसाइट http://navodaya.gov.in और http://navodaya.gov.in/nvs/nvsschool/Jalandhar/en/ पर भर सकते है। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र छात्र अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, आधार/आवासीय प्रमाण पत्र एवं मुख्य अध्यापक द्वारा जारी विवरण (निर्धारित परिपत्र), 10 से 100 केबी के बीच का हो पोर्टल पर अपलोड कर सकते है। परीक्षा देने के इच्छुक पात्र छात्र, जिनका जन्म दिनांक 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच हुआ हो, कक्षा (2022-23) पाँचवीं में पडता हो, जिले का स्थायी निवासी हो उसने तीसा चौथा वर्ष (2020-21) और (2021-22) में लगातार पढ़ कर पास किया हो। उन्होंने आगे कहा कि छात्र को सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल, नैशनल ओपन संस्थान और सर्व शिक्षा अभियान में से किसी एक में पास होना चाहिए। जसप्रीत सिंह ने बताया कि अगर किसी को यह फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आती है तो वह जवाहर नवोदय विद्यालय तलवंडी माधो से 98156-33140, 81466-03170 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक संपर्क कर सकते है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों के लिए इस अवसर का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए क्योंकि जवाहर नवोदय विद्यालय तलवंडी माधो आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाला एक मान्यता प्राप्त रिहायशी विद्यालय है।