जालन्धर ( एस के वर्मा ): लविंग पॉज़ फाउंडेशन एनजीओ द्वारा अपने नए एनिमल शेल्टर और अस्पताल का उद्घाटन जसवीर कौर देओल एवं सुरिंदर सिंह देओल अमेरिका निवासी द्वारा किया जा रहा है। यह शेल्टर सवा एकड़ एरिया भूमि पर फैला है। इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए अमित जैन ने कहा कि इस शेल्टर में फिलहाल किसी भी छोटे आवरा जानवर के इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी और जानवर के उपचार के उपरांत उसे उसके स्थान पर पहुँचा दिया जायेगा। अगर कोई पालतू जानवर है तो इलाज का कम से कम शुल्क देना होगा। संस्था का हेल्पलाइन नंबर 9878555880 है।एडवोकेट सौरव गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में यह सुविधा और शहरों में भी उपलब्ध होगी और बेसहारा जानवरों के लिए हर शहर में ऐसे आश्रय ऐसे अस्पताल उपलब्ध होंगे। संस्था को मेडिकल सेवाओं के लिए डाक्टर अमन भट्टी अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। संस्था द्वारा कुछ समय उपरांत काऊ शेल्टर के निर्माण की योजना है। लविंग पॉज़ फाउंडेशन के पास एंबुलेंस की सुविधाएं है। संस्था अपने साथ वॉलिंटियर्स को जोड़ेगी और लोगों के सहयोग से घायल और बेघर बेसहारा जानवरों को उचित उपचार और आश्रय प्रदान करेगी। इस मौके पर संस्था के संस्थापक सुरिंदर सिंह, जसवीर कौर, सुनिंदर कौर, नीरज कुमार गुप्ता, मोहित पुरी, विशाल कपूर, राजीव जिंदल, रेमन शर्मा उपस्थित रहे इस संस्था को दिया गये दान पर भारतीय आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 (जी ) के तहत छूट प्राप्त है।







