जालन्धर : भारत सरकार आजादी के 75वे वर्ष के पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहीं है। इस आजादी के अमृत महोत्सव में जनसाधारण को जोड़ कर इसे हर घर पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने रखा हैं और इस 15 अगस्त को सरकार ने इसको हर घर तिरंगा अभियान के रूप में चलाया है। इस अभियान में हर घर पर अपना भारतीय तिरंगा फहराए इसके लिए हर संस्थान अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है और इस गौरवशाली अवसर पर लोगों को तिरंगा उपलब्ध करवाने में लगा हुआ है। इस उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय के निर्देशन में बैंक अधिकारियों ने इस अमृत महोत्सव पर अपने न सिर्फ अपने ग्राहकों को बल्कि आम लोगों को घरों में भारत का राष्ट्रीय झंडा लगाने के लिए उपलब्ध कराया और हर घर तिरंगा मिशन में सबको भागीदार बनाने को प्रेरित भी किया। भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने आज जालंधर शहर के सीनियर गर्ल्स सेकंडरी स्कूल नेहरू गार्डन में और लक्ष्य इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में जाकर बच्चों और कर्मचारियों को 700 के करीब भारतीय तिरंगा देकर हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधिका श्रीमती अनुपमा शर्मा ने सभी लोगों को धन्यवाद किया और सबको आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक विनीत चोपड़ा , मुख्य प्रबंधक सुधीर चौधरी और मुख्य प्रबंधक भल्ला समृद्धि शाखा के शाखा प्रबंधक पवन बस्सी आदि ने हिस्सा लिया।