जालंधर : डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को रिकवरी को प्राथमिकता देने को कहा ताकि राज्य सरकार का राजस्व बढ़ सके।यहां जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 47-ए के केसों में रिकवरी जल्द सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों से वसूली से संबंधित मामलों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने को भी कहा ताकि प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। सारंगल ने राजस्व अदालतों में लम्बित केसों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे केसों पर विशेष ध्यान देकर केसों का निपटारा सुनिश्चित किया जाए।इस दौरान इंतक़ाल, निशानदेही, राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली, जमाबंदी आदि की प्रगति की भी समीक्षा की।इससे पहले विशेष सचिव राजस्व-कम-वित्त सचिव राजस्व की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में भाग लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें राजस्व विभाग के कार्यों की प्रगति से अवगत करवाया।इस अवसर पर सहायक कमिश्नर गुरसिमरनजीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी अरविंद प्रकाश, डी.एस.एम. रिम्पल गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।