

जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस ने बीते दो दिनों के दौरान शहर भर में विभिन्न कार्रवाइयाँ की। इस दौरान 11 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 68 ग्राम हेरोइन और 70 नशीली गोलियां बरामद की गई जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने बताया कि नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए पिछले दो दिनों के दौरान कमिश्नरेट जालंधर के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा हल्का जीओ अफसरों की निगरानी तहत कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। जिस दौरान पुलिस टीमों द्वारा 9 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 68 ग्राम हेरोइन और 70 नशीली गोलियां बरामद की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा दो व्यक्तियों को नशा सेवन करते हुए काबू किया गया। इन गिरफ्तार किए 11 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की गई।जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी, ताकि इस नशों के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।
