

जालंधर : हल्का उतरी विधानसभा के वार्ड न 83 के शिव नगर नजदीक गांव नागरा में क्षेत्र के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य अवतार जूनियर हैनरी ने एम पी लैंड फंड द्वारा 20 लाख रु की राशि से गलियों की सड़कों के नव निर्माण का उदघाटन किया। इस मौके पर विधायक हैनरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त गलियों और सड़कों बनाने की मांग इलाकावासियों द्वारा कई वर्षो से की जा रही थी जिससे जनता को कई तरह की परेशानियों से सामना करना पड़ रहा था ।उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षो से पंजाब में सत्ता का आनंद भोग रही आम आदमी पार्टी ने जनता के हित में किसी भी तरह से कोई भी ऐसे विकास कार्य नहीं किए है जिससे पंजाब का हर वर्ग इनसे दुखी है ।उन्होंने बताया कांग्रेस की सत्ता के दौरान नार्थ हल्के में करोड़ों रु के विकास कार्य हुए थे और आज जनता कांग्रेस को याद कर रही है । हेनरी ने कहा आज यह वक्त यह आ गया है कि आम आदमी सरकार सत्ता के सिर पर हावी होकर जनता को ही नकारने लगी है और जब जनता द्वारा चुने हुए लोग ही जनता को हाशिये पर ला दे और जनता के खून पसीने की कमाई से नेता अपनी तिजोरियां भरने लगे, तो ऐसी सत्ता और सत्ताधारियों को सबक उन्हें पंजाब की जनता ही सिखाएगी । अंत विधायक हेनरी ने कहा जनता को यह आश्वासन दिया की जल्द ही पंजाब में फैली बेबसी, निराशा, नाउम्मीदगी, और तंगहाली का अंत होगा। इस दौरान सुरिंदर जोहल,गुरमीत सिंह साबा, प्रदीप कुमार,मूल राज, हैप्पी नागरा, काला नागरा,साधु सिंह, कीमती लाल,शुक्ला दुबे,राज कुमार,जीता नागरा, साजन,मोहित,संत प्रकाश,अमरीक सिंह टाली,मास्टर बल,बोबी,मोहन सिंह,राकेश कुमार,गुरचरण सिंह, सूबेदार यादव, मुसाफ़िर यादव आदि उपस्थित थे।









