जालन्धर ( एस के वर्मा ): नेहरू युवा केंद्र, युवा मामले खेल मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से नित्यानंद यादव,जिला युवा अधिकारी के दिशा निर्देशों पर क्लीन इंडिया 2.0 अभियान की शुरुआत पंजाब स्टेट वार मेमोरियल बस स्टैंड से की। जिसमें युवा स्वयसेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । मुख्यत: एन एस एस, एन वाई वी, युवक सेवाओं,रेड क्रॉस, युवा क्लब के सदस्यों, महिला मंडल के सदस्यों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक जसपाल सिंह के अलावा लवली भल्ला, सतपाल सिंह, विशाल सिंह,काजल,नीलम,कीर्ति कांत,नीतू,बबिता,गुरदीप, कूलविंदर उपस्तिथ थे। सभी अधिकारिओं एवं स्वयसेवकों ने मिल कर वार मेमोरियल एवं बस स्टैंड के आस पास इलाके की सफाई की एवं सिंगल यूज प्लास्टिक इक्कट्ठा एवं उसका निस्तारण किया। यादव ने बताया की क्लीन इंडिया 2.0 अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जिला प्रशासन एवं सभी युवा मंडलों के सहयोग से चलाया जायेगा। जिसमें मुख्यत प्लास्टिक इक्कठा कर उसका निस्तारण किया जायेगा। साथ ही लोगों को प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। युवा मंडल स्कूल, हॉस्पिटल, नहर, खेल मैदान, पंचायत भवन की सफाई करेंगे। यादव ने बताया की अक्टूबर माह त्योंहारों का समय है इसमें सभी लोगों से इस अभियान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले तथा अपने आस पास साफ् सफाई का ध्यान रखें।







