

जालंधर : पदभार ग्रहण करते ही एसीपी नॉर्थ अशोक मीनिया ने स्पष्ट कर दिया कि नॉर्थ हल्का में कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, एडीसीपी सिटी आकर्षि जैन के दिशा निर्देश पर थाना तीन के अधीन पड़ते भगतसिंह चौक में स्पेशल नाकाबंदी की गई। यह नाके रोजाना लगेंगे। आप को बता दें कि एसीपी नॉर्थ अशोक मीनिया, थाना तीन प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल नाके पर तैनात होकर वाहनों की जांच करते नजर आए। बताया जा रहा है कि रोजाना नॉर्थ हल्का के अलग अलग एरिया पर स्ट्रांग नाकाबंदी की जाएगी। और दो शिफ्टों में नाके लगेंगे।नाकेबंदी दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाएगी। साथ ही ड्रग्स सप्लायर और हथियार तस्करों पर शिकंजा भी कसा जाएगा व बाहरी वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है जिससे अपराधियों को पुलिस का खौफ रहेगा।










