

जालंधर : बारिश के चलते किसानों की मंडियों में लाई गई फसल की सुरक्षा के लिए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को मंडियों में तिरपाल सहित अन्य समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।डा. अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौसम विभाग ने 5, 6 और 7 अक्तूबर को बारिश की संभावना जताई है, जिसे ध्यान में रखते हुए मंडियों में किसानों की बिक्री के लिए लाई गई फसल और खरीदे गए धान को गीला होने से बचाने के लिए प्रबंधों में कोई कमी न छोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों में फसल को ढकने के लिए तिरपाल के अलावा, यदि कहीं पानी जमा होता है तो उसकी निकासी का उचित प्रबंध किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बारिश के कारण किसानों को कोई परेशानी न आए, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके है।मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की धान के सीजन को निर्बाध और उचित ढंग से पूरा करने की वचनबद्धता दोहराते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि मंडियों में अपनी फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि पूरी खरीद प्रक्रिया को बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से पूरा करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।










