









जालंधर : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भाजपा के जिला मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार ने एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान जहां पार्टी की इस बड़ी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सराहना की, वहीं वे विरोधियों को भी आड़े हाथों लेना नहीं भूले। तरुण कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, लोगों से किए अपने वादों को पूरा करती है। जिसके चलते उन्होंने उम्मीद जताई कि 8 मार्च से ही पार्टी अपने वादों को पूरा करना शुरू कर देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ग को, खासकर बीपीएल परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सदैव प्रयासरत रहती है।