जालंधर : लाडोवाल टोल प्लाजा के ड्राइवर और कैशियर के साथ मारपीट कर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ करीब 23 लाख 50 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी देते हुए डीएसपी जगदीश राज ने बताया कि सुधाकर सिंह निवासी लुधियाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर 23 लाख 50 हजार रुपये छीनकर फ़रार हो गए हैं।थाना फ़्लोर के प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान आरोपी मनप्रीत के कब्जे से 1,05,000 रुपये और आरोपी गुरजीत के कब्जे से 95 हज़ार रुपए बरामद किए हैं।आप को बता दे की इस घटना का मास्टरमाइंड विपन कुमार, धर्मेंद्र और गुरप्रीत थे, जिन्होंने मिलकर अपना गिरोह तैयार किया था और प्लाज़ा के मैनेजर की गाड़ी के आगे गाड़ी लगाकर उसे हथियारों डराकर पैसों से भरा बैग छीना था, जिसके बाद आरोपी मनप्रीत और गुरजीत को वह दो लाख रुपए दे बाक़ी के सारे पैसे ले कर फरार हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना का मास्टरमाइंड विपन कुमार टोल प्लाज़ा पर एम्बुलेंस चलाता था और उसे पता था कि टोल प्लाज़ा के मैनेजर का कब पैसों को लेकर निकलता है। जिसके बाद उसने गिरोह बनाकर सारी घटना को अंजाम दिया था इस गिरोह के फ़रार चल रहे तीन सदस्य विपन कुमार, धर्मेन्द्र उर्फ सन्नी और गुरप्रीत उर्फ़ गोपी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनप्रीत सल्लन निवासी गांव मेहरमपुर वतौली थाना सदंर बंगा और गुरजीत सिंह उर्फ विक्की निवासी गांव लोहारा थाना गोरायां के रूप में हुई है।