

जालंधर : एंटी क्राईम एंटी करप्शन तथा सेवा दल समाज भलाई सेवा संगठन की और से समिति के कार्यलय गुरु नानक मार्किट लम्मा पिंड चौक जालन्धर में 112 वां राशन वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें 42 जरूरतमंद महिलाओ को राशन दिया गया समिति के प्रधान सुरिन्द्र सिंह कैरों ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की जरुरत पूरा करना ही असली सेवा है हमारी संस्था काफी लंबे समय से चलती आ रही है जिस में संस्था की तरफ से गरीब परिवार की महिलाएं को राशन, बीमार लोगो को मेडिकल सुविधा, लड़कियों की शादी, लावारिस लोगो के संस्कार, गरीब बच्चो के लिए स्कूल फीस व किताबे भी दी जा रही है इस बार 113 वा राशन वितरण कार्यकर्म बहुत बड़े तरीके से किया जाएगा और इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग व संत समाज भी शिरकत कर रहे हैं इसी के साथ ही जरूर मंद लड़कियों की शादी का कार्यक्रम मंदिर या गुरुद्वारा मे की जाती है इस आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता जोगिन्द्र पाल शर्मा ने कहा कि समिति द्वारा समय समय पर ऐसे आयोजन किए जाते रहे हैं समिति द्वारा इस आयोजन में वह भी अपनी तरफ से पूरा सहयोग करते रहेगें आज इस आयोजन में हरविन्द्र सिंह चिटकारा, डा. प्रवीण कुमार, यश पाल सफरी, दलजीत सिंह अरोड़ा,ललित लवली, डा. खुराना, मोहन लाल, दविन्दर सिंह, लाली, पंकज शर्मा, डा. लखनपाल, देस राज, सरबजीत कौर, राज रानी, डा. परमजीत, साहिल सेठी, दीपक,संजीव मल्होत्रा, कुलदीप कौर गाखल, प्रवीण कुमारी, सुखराज, दीपक तथा अन्य ने सहयोग किया








