जालंधर : महानगर में साइबर ठगों की गतिविधियां इतनी लगातार बढ़ती जा रही हैं। कि जालंधर शहर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से जुड़ा है। जिनकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की।आप को बता दें कि साइबर ठगों के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई और इसके जरिए लोगों को मैसेज भेजने लगे। इस घटना ने पुलिस विभाग के साथ-साथ आम जनता को भी सतर्क कर दिया है।
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा, “यह फेसबुक आईडी पूरी तरह से फेक है और इसका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जा रहा है। हमने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।”यह पहली बार नहीं है जब साइबर ठगों ने स्वप्न शर्मा को निशाना बनाया हो। इससे पहले भी उनकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर लुधियाना के कई लोगों को ठगी के संदेश भेजे गए थे।पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने शहरवासियों के लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध संदेश पर विश्वास न करें और ऐसी किसी भी जानकारी को तुरंत मौक के थाना पुलिस के साथ संपर्क करें। इस मामले को लेकर साइबर क्राइम विभाग इस मामले की जांच में जुटा है। पुलिस और महानगर की जनता को मिलकर इन ठगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।