

जालंधर : फेस्टिवल को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के थाना आठ की तरफ से पठानकोट चौक पर चैकिंग अभियान चलाया गया इसकी चैकिंग के लिए थाना प्रभारी आठ यादविंदर सिंह खुद रात सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने अधीन आते अलग अलग चौराहों पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही नाकाबंदी की जांच की। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आठ यादविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर,एडीसीपी सिटी वन आकर्षि जैन,एसीपी नॉर्थ अशोक मीनिया के दोबारा दिए गए दिशा निर्देश पर रोजाना की तरह से अलग अलग जगहों पर नाकाबंदी कर बाहरी राज्यों से आ रही वाहनों की जांच, दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है साथ ही बताया कि संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर नजदीकी नजर रखने और किसी की तरफ से भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश थाना पुलिस टीम को भी दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने और आठ क्षेत्रों में निगरानी और गश्त भी की जा रही है










