जालंधर ( एस के वर्मा ) : जेडीए ने शहर में बड़ी कार्रवाई की है। जेडीए की सीए दीपशिखा शर्मा के निर्देशों पर यह कार्रवाई ज्योति चौक के पास बनाई गई मार्किट में की है। यहां पर जालंधर की 32 दुकानों को सील कर दिया है। इन दुकानों में जो दुकानदारों का सामान पड़ा था उसे भी जेडीए के अधिकारियों ने दुकानों में ही लॉक करके ऊपर से सील लगा दी है। सीलबंदी की कार्रवाई करने आए जेडीए के अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण ने ज्योति चौक के पास मार्किट का निर्माण कर 64 दुकानें (32 नीचे और 32 ऊपर हैं) बनाई थीं। नीचे की 32 दुकानें तो बिक गई थीं लेकिन ऊपर की 32 दुकानें अभी कर सेल नहीं हुई थी। इन खाली दुकानों पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया था। इनमें अपना सामान रख लिया था। एसडीओ अभिषेक ढल्ल ने बताया कि ऊपरी मंजिल 32 की 32 दुकानों पर ही अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। जिन्हें सामान के साथ ही सील कर दिया गया है।







