

जालंधर : भारत में उपराष्ट्रपति पद आज समाप्त हो गया है, जिसकी आज सुबह मतदान हुआ और शाम तक नतीजों में साफ हो गया कि भारत के नए उपराष्ट्रपति पद पर एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत हुई है। मंडल 5 से कार्यकारी इंजी. चंदन रखेजा ने एनडीए उम्मीदवार की जीत पर पूरे एनडीए से जुड़े दलों और उनके नेताओं को बधाई दी और सी.पी. राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने पर खुशी जताई।रखेजा ने बताया कि एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत बड़े अंतर के साथ हुई है, जहाँ उन्हें 452 वोट प्राप्त हुए और वहीं यूपीए के उम्मीदवार को केवल 300 वोट मिले। चंदन ने बताया कि इससे भी बड़ी बात यह है कि विपक्ष के 15 सांसद ऐसे भी रहे जिन्होंने क्रॉस वोटिंग कर एनडीए उम्मीदवार को वोट दिया, जो साफ दिखाता है कि विपक्ष में कुछ नेता भी एनडीए द्वारा दिए गए नाम पर अधिक सहमत दिखे। इससे आने वाले समय में एनडीए की ताकत और बढ़ती दिखाई दे रही है और इसका सीधा असर आने वाले पहले बिहार चुनाव और फिर 2027 में होने जा रहे पंजाब चुनाव पर भी देखने को मिलेगा। जनता का समर्थन भी भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मिलने की संभावना प्रबल रूप से दिखाई दे रही है।









