जालन्धर ( एस के वर्मा ): महानगर में लूटपाट और चोरी की बात आम हो गई है ऐसा मामला बस्ती शेख इलाके में महिला से बालियां छीनने का मामला सामने आया है। पत्रकारो को जानकारी देते हुए बलजीत कौर ने बताया कि वह छेवीं पाताशाही गुरुद्वारा के गुरु हरगोबिंद ट्रस्ट से दवाई लेने जा रही थी। इसी दौरान 2 बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और महिला की बालियां छीनकर ली। घटना को लेकर महिला ने शोर मचाया। जिसके बाद महिला के शोर की आवाजें सुनकर इलाका निवासी बाहर आए और उन्होंने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन लुटेर बाइक छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। थाना न:5 की पुलिस को दे दी गई है। लुटेरों की बाइक को उन्होंने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर लिए गए है







