जालंधर : देहात सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 600 किलो चूरा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीआईए स्टाफ की टीम हाईटेक नाका फिल्लौर के पास मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने लुधियाना की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर जेके-03एच-4470 को रुकने का इशारा किया। तो ट्रक चालक घबरा गया और ट्रक को लिंक रोड की ओर मोड़ने लगा।सीआईए स्टाफ के प्रभारी पुष्प बाली और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कल्याण ने अपने साथियों सहित ट्रक को रोक लिया। तलाशी के दौरान ट्रक की बॉडी में लदे पी.ओ.पी. के सफेद बैग को उतारकर चेक किया, तो 25 किलो के 24 बोर कुल 600 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर फिलौर में केस दर्ज किया गया। आरोपी रणजोध सिंह उर्फ काला के रिकार्ड की छानबीन करने पर पता चला कि वह जम्मू जेल में बंद तस्कर हरविंदर सिंह बसी उर्फ हैप्पी पुत्र भाग सिंह निवासी गांव गारा फिलौर ने जेल से यह खेप मंगवाई थी। जिसे आरोपी ने फिलौर निवासी माही को आगे सप्लाई करनी थी, यह खेप गारा निवासी हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी की हवेली तक पहुंचनी थी। जहां रणजोध सिंह उर्फ काला को 40 हजार रूपये मिलने थे। पकड़े गए आरोपी की पहचान रनजोत उर्फ काला निवासी महा सिंह नगर फिल्लौर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पांच दिन का रिमांड हासिल किया है।







