

जालंधर : पंजाब मानवाधिकार कमीशन द्वारा पुलिस कमिश्नर और जालंधर सिविल सर्जन जालंधर को तीस साल की टीचर सोनम मुल्तानी की माइनर स्पाइन सर्जरी के बाद पेट की कोई नस कट जाने के मामले मे स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश पर इस मामले को उठाने वाले जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन ने कहा इस बेहद दुखद घटना के चलते मेहनती पढ़ी लिखी सरकारी टीचर के ऑपरेशन के दौरान हुई गलती के मामले मे अंतिम पढ़ाव मे चल रही डॉक्टरों समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट वन्यूरोलॉजिस्ट की जाँच के बाद अवश्य सख्त कानूनी कारवाई होगी ताकि भविष्य मे किसी भी परिवार को सदस्य ना मरे ।इस बारे में सरीन ने बताया की जल्द अरमान हॉस्पिटल का लाइसेंस कैंसल कर डॉ की प्रैक्टिस पर रोक लगाने की शिकायत सख्त कानूनी कारवाई करवाने की दर्ज करवाई जायेगी।









