

जालंधर : डिप्टी डायरेक्टर जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो नीलम महे ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्मी अग्निवीर, टी.ए. आर्मी और एस.एस.सी. की भर्ती की तैयारी के लिए थेह कांजला, कपूरथला में स्थित सी-पॉइंट कैंप में मुफ्त ट्रेनिंग शुरू हो गई है।उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने आर्मी अग्निवीर का लिखित टेस्ट पास कर लिया है, वे फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए और जिन अभ्यर्थियों ने टी.ए. आर्मी का फिजिकल टेस्ट पास कर लिया है, वे लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए इस कैंप में मुफ्त ट्रेनिंग ले सकते है। कैंप में छात्रों को हॉस्टल, भोजन, जिम, स्मार्ट क्लास रूम आदि सभी सुविधाएं पूरी तरह मुफ्त प्रदान की जा रही हैंl।ट्रेनिंग ऑफिसर सी-पॉइंट कैंप कैप्टन अजीत सिंह ने बताया कि जो उम्मीदवार एस.एस.सी. की भर्ती के लिए मुफ्त लिखित और फिजिकल ट्रेनिंग लेना चाहते है, वे अपने साथ 10वीं या 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और जिस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उसकी कॉपी लेकर सी-पॉइंट कैंप, थेह कांजला, कपूरथला में उपस्थित हो सकते हैं।इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबरों 83601-63527,69002-00733 पर संपर्क किया जा सकता है।

