जालन्धर : नार्थ हल्का में पैरामिल्ट्री फोर्स व थानां पुलिस पार्टी टीम के साथ मिलकर निकाला गया फ्लैग मार्च

by Sandeep Verma
0 comment
Trident News

Trident News

Trident News

जालंधर ( एस के वर्मा ): वारिस पंजाब दे के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह खालसा की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। वहीं आज जालंधर में पुलिस ने पैरामिल्ट्री फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।IMG 20230320 140128     डीसीपी हेडक्वार्टर वत्सला गुप्ता, डीसीपी आदित्य,एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह, थानां न:3 प्रभारी सुखदेव सिंह सहोता की निगरानी में पंजाब पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का रूट लव कुश चौक, फगवाड़ा गेट,भगतसिंह चौक, खिंगरा गेट,अड्डा होशियारपुर,दमोरिया पुल, रेलवे स्टेशन रोड,मदन फ़ॉलोर चौक, पंजाब प्रेस क्लब, श्रीराम चौक कंपनी बाग में फ्लैग मार्च निकाला गया।IMG 20230320 WA0308     इस अवसर पर डीसीपी वत्सला गुप्ता ने कहा कि कानून व्यवस्था का ध्यान रखें और अफवाहों फैलाने वालाें पर भी पुलिस सख्ता कार्यवाही करेंगी। शहर में शांतिपूर्ण महौल बनाया रखने के लिए पैरामिल्ट्री फोर्स की 4 कंपनियां तैनात की हैं। आने वाले दिनाें में भी ये फ्लैग मार्च जारी रहेंगा। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंजाब में हर जगह माहौल शांत है और लोगों को अफवाहों से सुचेत रहने की अपील की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ शरारती अनंसरों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है IMG 20230320 145834     इस मौके पर फ्लैग मार्च के दौरान एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह व थाना न:3 के प्रभारी सुखदेव सिंह सहोता ने रेलवे स्टेशन पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया वहीं पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए है।

You Might Be Interested In
Trident News
Trident News
Trident News
Trident News
Trident News
Trident News
Trident News

Trident News

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page