चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम में सोमवार को ग्राम पंचायत चबेवाल, जिला होशियारपुर के पूर्व सरपंच शिवरंजन सिंह को पंचायत की दुकानों और कियोस्क से 8,04,000 किराया वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फर्जी रसीदों के माध्यम से जो पंचायत के बैंक खाते में जमा नहीं किए गए थे। जिला पुलिस द्वारा दर्ज गबन के इस मामले में वह तीन माह से अधिक समय से फरार चल रहा था। जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरमिंदर सिंह निवासी चबेवाल, जिला होशियारपुर के द्वारा 31.12.2018 को सरपंच बनने के पद संभालने पर पाया गया कि उक्त गांव पंचायत चबेवाल की दुकानों और खोखे आदि के बहुत सारे किराये दुकानदारों की ओर पेडिंग पड़े है। पूर्व सरपंच शिवरंजन सिंह की ओर से इन दुकानों का किराया वसूल करते समय पंचायत की मूल किराया रसीद दुकानदारों की असल रसीद जारी नहीं की बल्कि फर्जी रसीद थमा दी गई। पंचायत के रिकॉर्ड में वसूले गए किराये को प्रविष्टि नहीं किया गया। प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, होशियारपुर-2 की ओर से इस घोटाले की पड़ताल करने दौरान मौके पर पाया गया कि उक्त दोषी शिवरंजन सिंह की ओर से दुकानदारों और खोखे वालों से किराये के 8,04,000 रुपए की वसूली करके पचांयत के खातों में जमा नहीं करवाए गए और किराये की फर्जी रसीदे तैयार करके दुकानदारों को दी गई।