सिख युवकों के अवैध कब्जे के खिलाफ सिंह सभा और सिख संगठनों ने प्रशासन को मांग पत्र किया जारी

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ) : सिख युवकों की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ जालंधर की सिंह सभाओं व सिख संगठनों ने प्रशासन को मांग पत्र दिया है पुलिस कमिश्नर जालंधर के नाम मांग पत्र देते हुए संगठनों के प्रतिनिधि जगजीत सिंह गाबा, हरपाल सिंह चड्ढा, तेजिंदर सिंह प्रदेशी, हरप्रीत सिंह नीतू, कवलजीत सिंह टोनी, जतिंदर सिंह मझैल और गुरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि भाई अमृतपाल सिंह सिख समुदाय का प्रचार कर रहे हैं और युवाओं को नशीले पदार्थों से दूर कर रहे हैं जो नशे का सोडा चबा रहे हैं।IMG 20230320 WA0339      उन्होंने कहा कि युवाओं का मार्गदर्शन करना और उन्हें इससे जोड़ना धर्म कोई अपराध नहीं है, बल्कि सिख धर्म को बदनाम करने वाली एजेंसियां ​​इसकी आड़ में सिख युवाओं को डरा धमका रही हैं और गिरफ्तार कर रही हैं, जिससे साबित होता है कि सिखों के लिए कानून अलग है. उन्होंने कहा कि सिख राष्ट्र एक शांतिप्रिय राष्ट्र है और हमेशा समाज की भलाई और एकता के लिए काम करता है।इसलिए अवैध रूप से गिरफ्तार युवकों को जल्द रिहा किया जाना चाहिए और सरकारी आतंक बंद होना चाहिए।इस अवसर पर गुरिंदर सिंह मझैल, जसवीर बागा, हरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सनी ओबेरॉय, गुरदीप सिंह, करण गल्हवा सहित अन्य संगठनों के नेता मौजूद थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786